दिनाँक 12 - 10 - 2023
।। ॐ अप्सरोगणसेविताय नमः ।।
संवेदना
जब हम यह समझने लगे कि दुसरों को नुकसान पहुँचाने व उनसे घृणा करने की बजाय हमारी प्राथमिकता दुसरों की देखभाल और प्यार करना है तब मानवीय संवेदनाओ को हमारा व्यवहार, सोच व कर्म अपनाना आरम्भ कर देता है ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें