दिनाँक 18 - 10 - 2023
।। ॐ आदेशाय नमः ।।
गम्भीर
जिन्दगी के प्रति आवश्यकता से अधिक गम्भीर व संजीदा होने की जरूरत नही बल्कि हम ज़िन्दगी से खुश, आनन्दित और प्रसन्न रहने की गुंजाईश को सदा बना के रखें क्योंकि इससे दोनों ही जिन्दगीं की उम्र बढ़ने के साथ- साथ उम्र की जिन्दगी के आनन्द व खुशी मे भी बढोतरी होती है ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें