दिनाँक 23 - 10 - 2023
।। ॐ परिधीने नमः ।।
गलती
गलतियों के प्रति हमारा दृष्टिकोण ही हमारा भविष्य निश्चित करता है । यदि हम गलतियों से सीखते है तो गलती हमारी प्रगति, विकास व उन्नति के सीढियां बन जाती हैं और यदि हम इसे नजरअंदाज करते हैं तो ये हमारी अवनति व नाश का अथाह सागर बन जाती है जिसमे हमारा डूबना निश्चित होता है ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें