दिनाँक 24 - 10 - 2023
।। ॐ पतिखेचराय नमः ।।
वास्तविकता
किसी भी स्तर का पछतावा व ग्लानि हमारे बीते हुए पलों व दिनों को बदल नहीं सकते और इसी तरह अधिक से अधिक उत्कंठा, चिन्ता या व्यग्रता भविष्य को सौम्य व सुन्दर नहीं बना सकता है परन्तु हमारी सहजता, सरलता व आभार हमारे वर्तमान को सुन्दरतम बना सकता है ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें