दिनाँक 25 - 10 - 2023
।। ॐ संगोयाय वर्धनाय नमः ।।
आदर
दुनिया मे हमारा शक्त्तिशाली होने पर या अपनी व्यक्त्तिगत कामयाबी के लिए हमे मिलने वाला सम्मान का काल अल्प या कुछ समय के लिए होता है । जबकि हमारे करूणा व सद्भाव के व्यवहार के लिए हमे मिलने वाले आदर का काल शाश्वत होता है जो हमारी मृत्यु के पश्चात यथावत बना रहता है ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें