दिनाँक 26 - 11 - 2023
।। ॐ ध्रुवाय नमः ।।
जीवन की सौम्यता
मनुष्य के जीवन की सौम्यता व सुन्दरता को प्रत्यक्ष रूप से दो बाते ही प्रतिकूलता के साथ प्रभावित करती है । प्रथम स्थिति मे जब वह वर्तमान मे अपने गत जीवन के नकारात्मक पहलू को ढोता है तथा द्वितीय स्थिति मे जब वह दुसरों के साथ हर स्तर पर अपनी तुलना करना आरम्भ कर देता है ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें