दिनाँक 14 - 12 - 2023
।। ॐ शुभाक्षाय नमः ।।
ज़िन्दगी
गम-खुशी, अनुकूल-प्रतिकूल, हँसी-उदासी, इच्छाएं-अपेक्षाएं और सुख-दुःख के बीच कूछ को यूहीं जाने देने और कुछ को गम्भीरतापूर्वक संभालें रखने के आदर्श सन्तुलन को हमेशा यथावत बनाए रखना ही वास्तव मे सफल ज़िन्दगी का संघर्ष है ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें