दिनाँक 02 - 12 - 2023
।। ॐ शिरोहारिणे नमः ।।
पूर्णता
जीवन की सम्पूर्णता को हासिल करने के लिए आवश्यक है कि जीवन को अपने दिव्य स्वप्न व उद्देश्य के अनुसार अनुशासित होकर जीयें ना कि दुसरों की अपेक्षाओं व विचारों के अनुसार जीवन को जीने का प्रयत्न करें ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें