दिनाँक 08 - 12 - 2023
।। ॐ अस्मानमायाय नमः ।।
जीवन
अनुकूल व प्रतिकूल परिस्थितियों और सुख व दुःख की अनुभूतियों के साथ जीवन यापन करना मनुष्य की स्वाभाविक नियति है परन्तु जीवन जीने की सर्वोत्तम कला है कि हर हाल मे खुबसुरत मुस्कराहट के साथ प्रत्येक पल का आनन्द लेना ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें