दिनाँक 18 - 12 - 2023
।। ॐ महार्णवनिपानविदे नमः ।।
सुबह
प्रत्येक सुबह हमारे लिए नई ऊर्जा के साथ ढ़ेरों उम्मीदों व अनेकों विकल्पों के अवसरों के साथ आती है । अतः हम इनका उपयोग समाजिक व अपनी निजी आवश्यकताओं को पूर्ण करने के लिए करके सुबह को अति सुन्दर व बेशकीमती बनाये ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें