दिनाँक 25 - 12 - 2023
।। ॐ अधिरोहाय नमः ।।
सीखें
परिवार के संग मिलजुल कर मुस्कराना, बातें करना व एक-दुसरे को सहना सीखें वर्ना जीवन के अन्तिम समय मे हम अपने घर की दीवारों से अपने एकाकी जीवन या अपनी तन्हाइयों मे स्वयं सेे पूछेंगे कि क्यों अपने ही अपने परिवार के साथ लड़ते है ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें