दिनाँक 09 - 01 - 2024
।। ॐ अचलोपमाय नमः ।।
कड़वा सच
ये जीवन का कड़वा सच है कि मनुष्य इस नश्वर जीवन मे बेशुमार ग़लतफ़हमियों, उम्मीदों, विश्वास, बेचैनियों व भरोसे के साथ अपनी ज़िन्दगी को ढोता रहता है कि जो कुछ उसके पास भौतिक सम्पदा, शक्त्ति और सम्पन्नता है वह सदा उसकी ही रहेगी ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें