दिनाँक 26 - 01 - 2024
।। ॐ निवेदनाय नमः ।।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाये
सम्बन्ध
विभिन्न परिस्थितयों मे दुसरो के साथ किए गये परिपक्व समझोतों व आवश्यक तालमेल ही हमारे मजबूत सम्बन्धों का मुल आधार है। इसके ज़रूरी है कि जब कोई हमारा साथ चाहें तो हम ईमानदारी से तालमेल बनाए और जब हम किसी का साथ चाहें तो हम निःस्वार्थ समझोता करे ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें