दिनाँक 05 - 02 - 2024
।। ॐ करस्थालिने नमः ।।
मूल-मन्त्र
जिन्दगी को सौम्य, ऊर्जावान व व्यस्त बनाए रखने के लिए एक ही मूल मन्त्र है कि हम अपने विगत को ह्रदय सेे स्वीकारे, वर्तमान को पूर्ण आत्मविश्वास से नियन्त्रित करे तथा भविष्य का निडरता से सामने करे।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें