दिनाँक 07 - 02 - 2024
।। ॐ महते नमः ।।
अपाहिज
जब सरकार शिक्षा को बड़े शौक से ध्वस्त कर रही हो और विद्यालयों को बन्द करके बच्चो को प्रलोभन देकर राजनैतिक रैलियों मे बुला रही हो और वहाँ मुफ्त की घोषणाएं कर रही हो तब प्रजा को यह समझ लेना चाहिए कि षड्यंत्र के तहत उसे जिस्म से नही मानसिक रूप से अपाहिज बनाया जा रहा है ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें