दिनाँक 13 - 02 - 2024
।। ॐ विरूपाय नमः ।।
आवश्यकताएं
जीवन बड़ा सहज, सौम्य व ऊर्जावान होता है परन्तु यह उद्विग्न, कष्टदायी व अवसाद पूर्ण तब बन जाता है जब हम अपनी ख्वाहिशों को ही पूरा करने के लिए व्यस्त हो जाते है । जबकि जीवन की जरूरी आवश्यकताएं तो सरलता से पूरी हो जाती है ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें