दिनाँक 14 - 02 - 2024
।। ॐ विकृताय नमः ।।
कारण
ज़िन्दगी हमे हमेशा खुशी व आराम दे ऐसा वायदा वह कभी नही करती है परन्तु हमारी कर्मनिष्ठता, लग्न व आत्मविश्वास ज़िन्दगी को सरल, सहज और सौम्य आकार देने की सम्भावना को बढ़ा देती है । मनुष्य की अकर्मण्यता अविश्वास और विछिप्त स्थिति ही कष्ट, दुःख और पीड़ा का कारण है ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें