दिनाँक 18 - 02 - 2024
।। ॐ हर्यक्षाय नमः ।।
सानिध्य
जीवन के अविस्मरणीय यादगार व अमुल्य पल वो ही होते है जिनको हम ऐसे लोगो के सानिध्य मे बिताते जो अपने प्रयासो द्वारा हमारे चारो ओर से हँसने, मुस्कराने और खुशी के वातावरण को बनाए रखते है और हमारे अन्दर प्यार, प्रेम व लगाव की बारिकियो के एहसास को भी जीवित रखते है ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें