दिनाँक 25 - 02 - 2024
।। ॐ गुरवे नमः ।।
सोचना
मनुष्य का समस्याओं के हल के विषय मे लगातार सिर्फ चिन्तित और सोचते ही रहना मनुष्य को अवसादग्रस्त बना देता है और वर्तमान के आराम के पलों व खुशियों को छीन लेने के साथ साथ भविष्य को भी अन्धकारमय बना देता है । अतः हमेशा समाधान के लिए कर्मनिष्ठ बने रहे ।
सुप्रभात🙏🌹़
आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें