दिनाँक 26 - 02 - 2024
।। ॐ सहस्त्रबासबे नमः ।।
बेहतर
यह अति आवश्यक है कि जिन्दगी को सौम्य व अतिसुन्दर बनाने के हम बेहतर से बेहतर की लगातार तलाश करें और उसे पाने के लिए सार्थक प्रयास भी जारी रखें परन्तु इसका हमेशा ध्यान रखें कि हमारे पास जो बेहतरीन है उसे हम कहीं खो ना दें या उसके उपभोग से वंचित हो जाए।
सुप्रभात🙏🌹
आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें