दिनाँक 02 - 03 - 2024
।। ॐ त्रिककुडे मन्त्राय नमः ।।
लक्ष्य
हर समस्या के हल और प्रत्येक लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमेशा उचित वक्त्त व अनुकूल परिस्थितियां उपलब्ध होती है कभी इनका निर्माण करने के लिए प्रयास करने पड़तें है और कभी इनका धैर्य के साथ इन्तजार करना पड़ता है ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें