दिनाँक 03 - 03 - 2024
।। ॐ कनिष्ठाय नमः ।।
सम्बन्ध
संवाद व मेल-जोल ही रिश्तों व सम्बन्धों के सौम्य स्थायित्व की अवधारणा को मजबूती देते है परन्तु इसकी खूबसूरती अपने सर्वोच्च स्तर पर तब परिलक्षित होती है जब वे एक दुसरे के पक्ष मे संघर्ष के नाजुक पलो व मुश्किल घड़ी मे आपसी सहयोग करते है ।
सुप्रभात🙏🌹
आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें