दिनाँक 04 - 03 - 2024
।। ॐ कृष्णापिङ्गलाय नमः ।।
जीवन-सूत्र
सौम्य, शान्त और सुन्दर जीवन जीने के लिए तीन व्यवाहारिक जीवन-सूत्र है। प्रथम, अपने विगत के अनुभव से सीखे। द्वितीय, भविष्य के लिए सपने व लक्ष्य को अपनी योग्यता के अनुसार निश्चित करे । तृतीय, वर्तमान मे उनके लिए सार्थक प्रयास करें व उसका आनन्द लें ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें