दिनाँक 07 - 03 - 2024
।। ॐ पद्मगभार्य नमः ।।
सामर्थ्य
क्रूर, तानाशाह, झुठे, अहंकारी और क्रोधी शासक का घृणित से घृणित अत्याचार भी शान्त, धैर्यवान, सौम्य, सच्चे और गम्भीर व्यक्त्ति के अर्थपूर्ण मौन से डरता है क्योंकि उसका यह मौन उसके शासन तन्त्र की सभी बड़ी शाक्त्तियों को नेस्तनाबूद करने का सामर्थ्य रखता है ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें