दिनाँक 12 - 03 - 2024
।। ॐ ब्रह्मकृते नमः ।।
प्रसन्नता
सदा याद रखिये कि आप के चारों तरफ लोगों के जीवन में भी बहुत कष्ट और संघर्ष है । अतः एक छोटी सी मुस्कान और दो सुंदर शब्द कहने का कोई मौका अपने हाथ से ना जाने दें। इस से आप तो प्रसन्न होंगे ही आप के चारों तरफ भी प्रसन्नता व ऊर्जावान वातावरण भी निर्मित होगा ।
सुप्रभात🙏🌹
आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें