दिनाँक 25 - 03 - 2024
।। ॐ पद्मनालाग्राय नमः ।।
सुनना
जब भी हम बोलते है तब हम अपने विचारों मे कुछ नया जोड़ने कि बजाय अपने सीमित ज्ञान को दोहराते है या उसकी पुनरावृत्ति ही करते है परन्तु जब हम दुसरे के विचारों को सुनते है तब हम कुछ नया सीखने या जानने की सम्भावना को बढा देते है ।
आपको सपरिवार रंगो के पावन पर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएं ।
सुप्रभात🙏🌹
आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें