दिनाँक 27 - 03 - 2024
।। ॐ नराय नमः ।।
पुरुषार्थ
दुनिया मे वही व्यक्ति अपने जीवन में व्यस्त, सन्तुष्ट और प्रसन्न है जिसने यह समझ लिया है किसी अन्य से किसी भी प्रकार की सहायता की अपेक्षा करना व्यर्थ है अन्ततः उसे ही स्वयं के पुरुषार्थ से अपनी जिंदगी संवारनी, सजानी, सरल, सुन्दर और सौम्य बनानी है ।
सुप्रभात🙏🌹
आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें