दिनाँक 31 - 03 - 2024
।। ॐ उमापतये नमः ।।
मूल-मन्त्र
समाजिक सौहार्द व विश्वसनीय वातावरण को बनाए रखने के लिए यह आवश्यक है कि सभी व्यक्त्ति अपने अपने धर्म के मूल मन्त्र के प्रति आस्थावान रहे, उसे बोले और अपनी प्रतिक्रिया भी दे लेकिन संयम और सभ्यता का दामन कभी नहीं छोड़े ।
सुप्रभात🙏🌹
आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें