दिनाँक 01 - 04 - 2024
।। ॐ उमाकान्ताय नमः ।।
सुख-दुःख
हमारी पीड़ा, दुःख और कष्ट की चुभन को पूरी शिद्दता से कोई भी महसूस नही कर सकता है और ना ही हमारे सुख, खुशी व प्रसन्नता की असीम गहराई का पूर्ण आनन्द ले सकता है । इसलिए सुख-दुःख के सभी पहलूओं को हम स्वयम सहजता से ग्रहण करें और दुसरों की प्रतिक्रिया को गम्भीरता से ना लें ।
सुप्रभात🙏🌹
आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें