दिनाँक 12 - 04 - 2024
।। ॐ प्रीतात्मने नमः ।।
करूणा
करूणा, दया, वात्सल्य व ममत्व से भरा ह्रदय हमारे व्यक्त्तित्व या अस्तित्व को कमजोर नही बनता बल्कि ये कुटिल व्यक्त्ति के सम्मुख व प्रतिकूल परिस्थिति मे संवेदनशीलता व सहजता से निडर होकर अपने निर्णय के पक्ष मे अडिग रहने के लिए लगातार प्रेरित करता है ।
सुप्रभात🙏🌹
आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें