दिनाँक 18 - 04 - 2024
।। ॐ धर्मसाधारणो वराय नमः ।।
प्रेम
हम उसी दिन से जिन्दगी को स्वतः ही सौम्यता, सुन्दरता व सम्पूर्णता से जीना आरम्भ कर देते है जिस दिन से हमारी चेतना मे स्पष्ट रूप से यह भाव जाग्रत हो जाए कि यहाँ देने को भी प्रेम है और पाने को भी प्रेम ही है ।
सुप्रभात🙏🌹
आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें