।। ॐ व्यासाय नमः ।।
दुनिया
सहज व सरल जीवन आनन्द से यापन करने के लिए हम यह तथ्य समझ लें कि हमारे जन्म से पहले और मृत्यु के बाद दुनिया अपने अस्तित्व को खुबसुरत अन्दाज से बेहतरीन बनाए हुए थी और रहेगी । अतः अपने अस्तित्व या व्यक्त्तित्व पर घमण्ड ना करें और किसी भी प्रकार के अवसाद बचें ।
सुप्रभात🙏🌹। आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें