दिनाँक 15 - 05 - 2024
।। ॐ व्यक्ताय नमः ।।
निर्माण
निरपेक्ष, प्रगतिशील और समाजिक सरोकार के विचारों से ओत-प्रोत ऊर्जावान राष्ट्र का निर्माण ईमानदार, निष्ठावान, शिक्षित और मेहनतकश मध्यम वर्ग करता है । परन्तु सशक्त्त मध्यम वर्ग का निर्माण राष्ट्र, उद्योग, समाज और कर्मचारी हितो के लिए समर्पित श्रमिक संगठन ही करते है।
सुप्रभात🙏🌹
आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें