दिनाँक 23 - 05 - 2024
।। ॐ त्रिविष्टपाय नमः ।।
ज्ञान
इस बात का ज्ञान होते ही कि ज़िन्दगी का कुल गठजोड़ परिस्थितियों के उतार-चढ़ाव की प्रवृत्ति के साथ साथ इनकी कुल अवधि क्षणभंगुर है। हमारे व्यवहारिक निर्णय मे दया, करूणा, निर्लिप्तता, सात्विकता, सहजता आदि जैसे गुण स्वतः शामिल हो जाते है ।
सुप्रभात🙏🌹
आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें