दिनाँक 30 - 05 - 2024
।। ॐ देवासुरगुरवे नमः ।।
सुधार
समाज मे सार्थक समाजिक, आर्थिक व राजनैतिक सुधार की प्रक्रिया तभी अवरूद्ध हो जाती है जब सत्य को सत्य और अन्याय को अन्याय कहने की गरीब वर्ग मे हिम्मत नहीं होती, मध्यम वर्ग को इस विषय पर सोचने की फुर्सत नहीं होती और अमीर वर्ग को इसकी कोई आवश्यकता नहीं होती है ।
सुप्रभात🙏🌹
आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें