दिनाँक 10 - 06 - 2024
।। ॐ विश्र्वाय नमः ।।
लक्ष्य
सम्भव लक्ष्य को हासिल करने के लिए केवल योग्यता, क्षमता और व्यवाहारिक ज्ञान की आवश्यकता होती है जबकि नामुमकिन या असम्भव लक्ष्य को हासिल करने के लिए इन सबके अतिरिक्त हमे आत्मविश्वास व दृढ़ता की नितान्त आवश्यकता होती है ।
सुप्रभात🙏🌹
आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें