दिनाँक 29 - 06 - 2024
।। ॐ सुक्ष्माय नमः ।।
आध्यात्मिक शान्ति
सौम्य, सन्तुष्ट और ऊर्जावान जीवन का मूल स्त्रोत आध्यात्मिक शान्ति का मनुष्य के आन्तरिक चेतना मे स्थित होना आवश्यक है । आध्यात्मिक शान्ति ही मनुष्य को सुख-दुःख को निर्लिप्त भाव से जीना सिखाती है तथा विशुद्ध रूप से आध्यात्मिक यात्रा की राह को प्रशस्त करती है ।
सुप्रभात🙏🌹
आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें