दिनाँक 10 - 07- 2024
।। ॐ पवित्राय नमः ।।
स्तर
खुबसुरत व सौम्य जीवन का स्तर इस पर निर्भर नही करता कि हमारी योग्यता व भौतिक सम्पदा का स्तर कैसा है बल्कि इस पर निर्भर करता है कि इनके प्रत्येक पहलू का उपयोग कैसे किया गया है और उसका आनन्द कितना लिया गया है ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें