दिनाँक 10 - 08- 2024
।। ॐ स्थिराय नमः ।।
जिन्दगी
जीवन बहुत सुन्दर व लाजवाब होता है सभी लोग अपने अनुभव व प्रयासों से इसको अपने लिए महत्वपूर्ण व कीमती बनाते है परन्तु कुछ लोग ही अपने कर्मों व प्रयासों से आने वाली पीढ़ी के लिए अपने जीवन को अनुकरणीय व यादगार बनाते है।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें