दिनाँक 18 - 08- 2024
।। ॐ सर्वविख्याताय नमः ।।
उपयोग
धनवान बनने के लिए प्रत्येक पल का उपयोग व्यवसायिक विचार के साथ धन के एक एक अंश का संचय करना आवश्यक होता है जबकि गुणवान बनने के लिए प्रत्येक पल का सदुपयोग त्याग, प्रेम, समर्पण, निष्ठा, सदभाव व व्यावहारिकता के सुक्ष्म से सुक्ष्म पहलू को समझना जरूरी होता है ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें