दिनाँक 29 - 08- 2024
।। ॐ सर्वभूतहराय नमः ।।
शब्द
दयालुता व वात्सल्य से भरे शब्द का लहजा नम्र, व सरल तो हो सकता है लेकिन उनका प्रभाव शत-प्रतिशत अपना अभिप्राय समझा देता है तथा जरूरतमंद व्यक्त्ति को सुरक्षा का अभेद कवच व सशक्त विश्वास उसे प्रदान करता है ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें