दिनाँक 06 - 09- 2024
।। ॐ भगवते नमः ।।
ज्ञान
दुसरों के दृष्टिकोण को समझने व परखने की योग्यता, क्षमता, विवेक, चातुर्य या दक्षता का होना बुद्धिमानी हो सकती है परन्तु सफल जीवन के लिए स्वयम के गुण-दोष का ज्ञान होना ही सर्वोत्तम ज्ञान या बुद्धिमानी है ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें