दिनाँक 16 - 09- 2024
।। ॐ महारूपाय नमः ।।
ज्ञान
शैक्षिक योग्यता व अनुभव दोनों का आदर्श सन्तुलन ही उत्कर्ष्ट ज्ञान कहलाता है । ऐसे ज्ञान के द्वारा ही हर बाधा को पार किया जा सकता है। अतः यह जिस व्यक्त्ति या जहाँ से भी मिले इसे तुरन्त ग्रहण करना चाहिए ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें