दिनाँक 10 - 11 - 2024
।। ॐ दशबाहवे नमः ।।
सहज
सहज व निष्फिक्र रहने के लिए यह समझना आवश्यक है कि जब समस्या को सुलझाया जा सकता है तब अकर्मण्य रहने की कोई आवश्यकता नही है और जब समस्या को सुलझाया नही जा सकता तब परेशान रहने से क्या लाभ है । अतः सदा सकारात्मक विचार के साथ रहे और उसे जिएं ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें