दिनाँक 14 - 11 - 2024
।। ॐ विश्वरूपाय नमः ।।
जीवन
सौम्य, प्रसन्न व खुशियों से भरा जीवन कोई मंजिल, लक्ष्य या मुकाम नहीं है बल्कि यह एक ऐसा पथ या जीवन जीने का तरीका है जो मनुष्य के अपने संतोष, त्याग व समर्पण की भावना से ओत-प्रोत प्रयासो के द्वारा स्वतः ही निर्मित होता है ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें