दिनाँक 21 - 11 - 2024
।। ॐ कामाय नमः ।।
जीवन
सूर्योदय व सुर्यास्त प्रकृति की सर्वश्रेष्ठ स्थिति भी सांकेतिक रूप हमे बताती है कि जीवन मे कुछ भी स्थायी या तटस्थ नही है अतः जीवन की सभी परिस्थितियों का आनन्द निर्लिप्त भाव से लें तथा हमेशा प्रसन्न रहें ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें