दिनाँक 01 - 12 - 2024
।। ॐ शतन्घिने नमः ।।
संशय
असफलताएं हमारे लक्ष्य को हासिल करने के लिए अवरोध नही है बल्कि ये हमारी कमी को ऊजागर करती है। ये नवीन ऊर्जा के संचार व एक अतिरिक्त्त सार्थक प्रयास का भी प्ररेणा स्त्रोत है जबकि संशय व अकर्मण्यता हमे लक्ष्य से हमेशा दूर रखते है ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें