दिनाँक 14 - 12 - 2024
।। ॐ दीर्घाय नमः ।।
जुड़ाव
जन्म से ही ज़िन्दगी के हर नये मुकाम मे हमारा परिचय अपने ही एक नये व्यक्त्तित्व से होता है जो इस तथ्य का द्योतक है कि हमारी योग्यता, क्षमता, विचारों व निर्णयों मे नये-नये आयाम, चिन्तन व दृष्टिकोण का जुड़ाव लगातार जारी है ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें