दिनाँक 27 - 12 - 2024
।। ॐ उर्ध्वलिङ्गाय नमः ।।
विकल्प
जब जिन्दगी ऐसे प्रतिकूल मुकाम पर आ जाए जिसके हल का केवल एक विकल्प रह जाए तब ऐसी स्थिति से कभी ना घबराये क्योोंकि हम उस विकल्प पर एकाग्रचित, सुनियोजित और सुसंगठित होकर उचित प्रयासों द्वारा स्थिति को सहज बना सकते है ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें