दिनाँक 01 - 03 - 2025
।। ॐ गणपतये नमः ।।
दोस्ती
यह दोस्ती की अवधारणा का दार्शनिक पहलु है कि दुनिया मे सबसे समझदार दोस्तों की जोड़ी के स्वभाव की प्रकृत्ति कभी भी एक जैसी नही होती है परन्तु दोनों के बीच आपसी तालमेल, समझौते, समर्पण और सहमति का स्तर सदैव सर्वश्रेष्ठ व सर्वोत्तम रहता है ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें